महिला कोच से यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने दिया इस्तीफा

0
64

महिला कोच के साथ छेड़खानी के आरोपों के बाद हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह ने अपना विभाग छोड़ दिया। उन्होंने कहा नैतिक आधार पर यह कदम उठाया है। हरियाणा की एक महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस की ओर से संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पर बंधक बनाने का भी आरोप लगाया गया है। महिला कोच का आरोप है कि नौकरी लगने से पहले ही खेल मंत्री ने उसे पहले दोस्ती करने को कहा और बाद में गर्लफ्रेंड बनने की पेशकश की। महिला कोच ने छेड़छाड़ की वारदात की तिथि एक जुलाई 2022 बताई है। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा-354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत संदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मंत्री की शिकायत पर हरियाणा सरकार भी एसआईटी का गठन कर चुकी है। हरियाणा में मामले की जांच एसआईटी करेगी।

संदीप सिंह ने कहा कि ‘आप सबको पता है कि मेरी छवि खराब करने के लिए एक माहौल क्रिएट किया गया है। एक जूनियर कोच ने झूठे आरोप लगाए हैं। मैं चाहता हूं कि झूठे आरोपों की जांच हो। दूध का दूध पानी का पानी होने के बाद मुख्यमंत्री जी फैसला लेंगे।’ उधर महिला कोच ने अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। महिला कोच ने कहा,  संदीप सिंह मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मैंने उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन वह लगातार मुझे परेशान करते रहे। मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई होगी। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘मैंने महिला कोच शिकायत सुनी। मैं इस मामले में सीएम से बात करूंगा। हम न्याय सुनिश्चित करेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here