उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

0
68

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली स्थित पीएम हाउस में मुलाकात की। राज्य सरकार ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। सीएम योगी ने ट्विटर पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, “देश सेवा में निरंतर समर्पित रहने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री जी की ओर से अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मेरे दिल की गहराई धन्यवाद।” दरअसल, पीएम मोदी ने सीएम योगी के साथ जी-20 की बैठक को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री की कोशिश है कि जिन राज्यों में जी-20 की बैठक हो, तो वहां की संस्कृति और पर्यटन स्थलों से प्रतिनिधियों को रूबरू कराया जाए। इसके अलावा, सीएम योगी से प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास कार्यों का भी अपडेट जाना। इसके अलावा, दोनों के बीच चुनाव पर चर्चा हुई।

उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच राज्य में आगे होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है। आपको बता दें कि आधिकारिक अपडेट के अनुसार वैश्विक इन्वेस्टर सम्मेलन के लिए कुछ ही हफ्ते बचे हैं। उत्तर प्रदेश लगभग 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में कामयाब रहा है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के निवेश प्रस्तावों को सफल बनाने के लिए राज्य के प्रतिनिधि भी विदेश यात्रा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here