जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सुरक्षाबल लगातार सक्रिय हैं। आज जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुपवाड़ा में हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आतंकियों के पास से भारी मात्रा में असलहे और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। कुपवाड़ा जिला पुलिस और सेना को एक विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का एक आतंकी मॉड्यूल क्रालपोरा इलाके में सक्रिय है, जो न केवल आतंकवादियों को आश्रय प्रदान करने में मदद कर रहा है, बल्कि हथियार और गोला बारूद भी मुहैया कर रहा है। इस सूचना के आधार पर, पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोग दरदसुन क्रालपोरा निवासी अब उर्फ मलिक और अलताफ अहमद पेयर तथा क्रालपोरा निवासी रियाज अहमद लोन है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कुपवाड़ा पुलिस के एसएसपी युगल कुमार मन्हास ने कहा “हिजबुल मुजाहिदिन के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों के पास से एक AK-47, 2 मैगजीन और 119 राउंड, एक पिस्तौल उसके मैगजीन और पिस्तौल के भी 4 राउंड, एक आईडी, 64,000 रूपए व 2 डेटोनेटर बरामद किए हैं।” उन्होंने बताया, “इस ग्रुप के साथ और 2 लोग शामिल थे उसे भी हिरासत में लिया है। जून में इन्हें 6 लाख रूपए पाकिस्तान के हैंडलर द्वारा भेजे गए थे।”