
मथुरा में एक महामंडलेश्वर को धमकी भरा कॉल आया है। कॉल करने वाले ने अपने आपको अल-कायदा का सदस्य बताया है। कॉल करने वाले शख्स ने गृह मंत्री अमित शाह, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है। मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के लोटस गार्डन में रहने वाले महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी को 3 महीने में दूसरी बार धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने उदयपुर जैसी घटनाओं को तब तक अंजाम देने की बात कही है जब तक कि नुपूर शर्मा को फांसी नहीं मिल जाती।
योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की भी धमकी
रविवार को धर्मेंद्र गिरी महाराज को धमकी देने वाले शख्स ने दो बार कॉल की। पहली बार उसने 5 मिनट 56 सेकंड बात की। दूसरी बार 3 मिनट 7 सेकंड बात की। दोनों फोन कॉल में शख्स धमकी भरे अंदाज में बात करता हुआ नजर आया। फोन करने वाले ने जामा मस्जिद में जाने की बात करने वाले नरसिम्हानंद सरस्वती को भी मारने की धमकी दी। शनिवार देर शाम महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी को 7892734624 नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि, उदयपुर में कन्हैया को जिस तरह से मौत के घाट उतारा गया है, उसी तरह से और भी सरप्राइज देंगे। कॉल करने वाले ने गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को बम से उड़ाने की भी धमकी दी।