गुजरात दंगा ने तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई थाने ले गई एटीएस, होगी पूछताछ

0
178
गुजरात दंगा ने तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई थाने ले गई एटीएस, होगी पूछताछ
गुजरात दंगा ने तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई थाने ले गई एटीएस, होगी पूछताछ

 

2002 गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अगले दिन गुजरात एटीएस की दो टीमें तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर पहुंची है। गुजरात दंगों में सीतलवाड़ के एनजीओ की जांच के लिए एटीएस की टीम उन्हें पूछताछ के लिए अहमदाबाद ले जाएगी। जानकारी सामने आ रही है कि उन्हें पहले मुंबई के सांताक्रूज थाने में ले जाया गया है।

नरेंद्र मोदी समेत 55 राजनेताओं और अधिकारियों को मिली क्लीन चिट

बता दें कि गुजरात दंगों में सीतलवाड़ के एनजीओ की भूमिका पर भी सुप्रीम अदालत ने और जांच की जरूरत बताई थी। गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी में पीएम नरेंद्र मोदी समेत 55 राजनेताओं और अधिकारियों को मिली क्लीन चिट के खिलाफ जाकिया जाफरी ने याचिका दायर की थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि कानून का दुरपयोग करना ठीक नहीं।

सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच की तारीफ की

सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच की तारीफ की और तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जितने लोग कानून का खिलवाड़ करते हैं उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ का नाम भी लिया और कहा कि सीतलवाड़ के खिलाफ और जांच की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here