Natela Dzalamidze : विंबलडन प्रतिबंध से बचने के लिए रूसी खिलाड़ी नटेला जैलेमिड्जे ने बदली राष्ट्रीयता

0
138

विंबल्डन में खेलने के लिए रूस में जन्मी महिला टेनिस खिलाड़ी नटेला जैलेमिड्जे ने अपनी नागरिकता ही बदल ली है। अब वह जॉर्जिया की नागरिक के रूप में 27 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में ग्रास कोर्ट पर उतरेंगी। आल इंग्लैंड क्लब ने रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण रूस और बेलारूस के खिलाडि़यों पर साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन में खेलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। डबल्स रैंकिंग में फिलहाल 44वें स्थान पर चल रहीं नातेला डजालामिड्जे अब डब्ल्यूटीए वेबसाइट पर जार्जिया की खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं। विंबलडन की प्रवेश सूची में भी उनका नाम जार्जिया की खिलाड़ी के रूप में हैं। नातेला सर्बिया की अपनी जोड़ीदार एलेकसांड्रा क्रूनिक के साथ खेलेंगी। नटेला का जन्म रूस की राजधानी मॉस्को में हुआ था। यूक्रेन पर आक्रमण करने के कारण रूस के खिलाड़ियों को विंबल्डन में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है। इसलिए युगल में 44वीं रैंक की खिलाड़ी ने अपने देश की नागरिकता को छोड़ जॉर्जिया की नागरिकता ले ली है। विंबडलन आस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन के बाद खेला जाने वाला साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम है। इसे इंग्लैंड के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है। 20 अप्रैल 2022 को एक बयान में टूर्नामेंट में रूसी खिलाड़ियों पर पाबंदी लगाए जाने की बात की जानकारी दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here