सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, 3 शूटरों को किया गिरफ्तार

0
91

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दो शूटरों समेत तीन लोगों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ ​​फौजी (26), राज्य के झज्जर जिले के कशिश (24) और पंजाब के भटिंडा निवासी केशव कुमार (29) के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत मॉड्यूल हेड को गिरफ़्तार किया है। इसके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने तीनों शूटरों को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया है। मूसेवाला हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया था कि मूसेवाला को उसके गैंग ने ही मरवाया है। हालांकि, इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। बिश्नोई ने यह भी कहा था कि उसे मूसेवाला हत्याकांड के बारे में टीवी देखकर ही पता चला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here