नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन का कहर, 6 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

0
103
नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन का कहर, 6 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत
नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन का कहर, 6 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

 

देश के नॉर्थ ईस्ट इलाके में भारी बारिश से हुए भूस्खलन और बाढ़ में 6 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. भारी बारिश की वजह से इलाके में कई घर तबाह हो गए हैं जबकि हाईवे की कनेक्टिविटी भी टूट गई है मेघालय में 4 बच्चों और एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं असम के गोलपारा में दो नाबालिग भाइयों की भूस्खलन में मौत हो गई है.पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश बाढ़ और भूस्खलन का सबसे ज्यादा असर असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में देखने को मिला है. असम के गोलपारा कस्बे में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुए।

बाढ़ और भूस्खलन से 44 लोगों की मौत

इस भूस्खलन में नाबालिग दो भाई-बहन आज जिंदा दब गए. उनके शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं. भूस्खलन के कारण उनके घर की बगल की दीवारें ढह गईं, जिसके मलबे के नीचे दो नाबालिग जिंदा दब गए. गोलपारा में राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष की टीम ने उनके शव बरामद कर लिए हैं. असम में पिछले तीन दिनों में भूस्खलन से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलन से 44 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here