अग्निपथ पर 12 राज्यों में पहुंची हिंसा की आंच, 1 की मौत 13 घायल, 164 ट्रेनें रद्द

0
105
अग्निपथ पर 12 राज्यों में पहुंची हिंसा की आंच, 1 की मौत 13 घायल, 164 ट्रेनें रद्द
अग्निपथ पर 12 राज्यों में पहुंची हिंसा की आंच, 1 की मौत 13 घायल, 164 ट्रेनें रद्द

 

अग्निपथ को लेकर देशभर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. हिंसा की आंच 12 राज्यों तक पहुंच गई है. विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक 1 की मौत हुई तो वहीं 13 घायल हो गए हैं. रेलवे को 164 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं तो वहीं 238 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। बिहार में उपमुख्यमंत्री के घर पर हमला हुआ।

पुलिस ने 35 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

बिहार के मधेपुरा में छात्रों ने आंदोलन कर बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने पहले कार्यालय में तोड़फोड़ की, फिर आग लगा दी। देश के कई हिस्सों में ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। तमिलनाडु के त्रिची रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और इस योजना को वापस लेने की मांग की। पुलिस ने 35 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

प्रदर्शनकारियों ने तीन ट्रेन की 28 बोगियों में लगायी आग

मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को शांत कराया और उन्हें पटरी से उतार दिया। बिहार में प्रदर्शनकारियों ने तीन ट्रेन की 28 बोगियों में आग लगा दी। समस्तीपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डब्बों को आग के हवाले कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here