कांग्रेस नेता सुरजेवाला की फिसली जुबान, कहा- ‘सीता मैया का चीरहरण हुआ था’

0
159
कांग्रेस नेता सुरजेवाला की फिसली जुबान, कहा- 'सीता मैया का चीरहरण हुआ था
कांग्रेस नेता सुरजेवाला की फिसली जुबान, कहा- 'सीता मैया का चीरहरण हुआ था

 

कांग्रेस के बाड़े से बाहर आए राज्यसभा चुनावों के प्रत्याशी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की भाजपा पर निशाना साधते हुए जुबान फिसली गई। वो द्रौपदी के चीरहरण का उदाहरण देना चाहते थे, लेकिन वो कह गये कि जैसे सीता मैया का चीरहरण हुआ, वही लोग अब प्रजातंत्र का भी चीरहरण करना चाहते हैं। कांग्रेस नेता का यह बयान जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सुरजेवाला से सवाल पूछ रहे हैं कि सीता मैया का चीरहरण कब हुआ था। सुरजेवाला के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने सुरजेवाला को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस ने माता सीता पर अभद्र टिप्पणी करके चोट पहुंचाई

सोशल मीडिया पर भाजपा नेता इसे हिंदुओं का अपमान बता रहे हैं। भाजपा के प्रवक्ता और लोकसभा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, कांग्रेस को हिंदुओं से इतनी घृणा क्यों है ? मंदिर-मंदिर घूमकर चुनावी पर्यटन करने वाले राहुल गांधी वैसे ही हिंदुत्व से चिढ़ते हैं। उनकी पार्टी राम का अपमान करती है। आज फिर कांग्रेस ने माता सीता पर अभद्र टिप्पणी करके चोट पहुंचाई है। शहजाद पूनावावाला ने ट्वीट कर कहा, मैं मुसलमान होते हुए भी जानता हूं कि सीता माता का चीरहरण नहीं हुआ था बल्कि द्रौपदी का हुआ था। लेकिन कांग्रेस ने श्री राम के ही अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए थे। आप कोट के ऊपर जनेऊ पहन सकते हैं लेकिन सच्चाई सामने जरूर आ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here