भारी पड़ी क्लास में हिजाब की मांग, कर्नाटक में 23 छात्राएं स्कूल से निलंबित

0
176
भारी पड़ी क्लास में हिजाब की मांग, कर्नाटक में 23 छात्राएं स्कूल से निलंबित
भारी पड़ी क्लास में हिजाब की मांग, कर्नाटक में 23 छात्राएं स्कूल से निलंबित

कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में एक कॉलेज ने अपने यहां पढ़ने वाली 23 छात्राओं को निलंबित कर दिया है। यह फैसला कर्नाटक के उप्पीनांगड़ी गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज ने लिया है। कॉलेज मैनेजमेंट के मुताबिक इन छात्राओं ने पिछले हफ्ते क्लास के अंदर हिजाब पहनने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने की मांग को लेकर प्रदर्शन

इसके चलते ही इन्हें निलंबित करने का फैसला लिया गया है। पुत्तूर से भाजपा विधायक और कॉलेज विकास समिति के अध्यक्ष संजीव मतंदूर ने कहा कि छात्राओं ने प्रदर्शन किया। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक स्थित कॉलेज में छात्राएं हिजाब पहनकर आई थीं। उन्होंने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here