कश्मीर में लौट आया 1990 का दौर, सीएम केजरीवाल बोले- अब बैठक नहीं, कार्रवाई की जरूरत

0
86
कश्मीर में लौट आया 1990 का दौर, सीएम केजरीवाल बोले - अब बैठक नहीं, कार्रवाई की जरूरत
कश्मीर में लौट आया 1990 का दौर, सीएम केजरीवाल बोले - अब बैठक नहीं, कार्रवाई की जरूरत

आम आदमी पार्टी रविवार को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर कश्मीर घाटी में हाल ही में हुई टारगेट किलिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के खिलाफ जंतर मंतर पर आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बैठकें बहुत हुई, अब कार्रवाई का समय है। कश्मीर में शिक्षक, ड्राइवर, बैंककर्मी की हत्या की जा चुकी है।”

कश्मीरी में टारगेट किलिंग रोकने में भाजपा सरकार नाकाम

उन्होंने सवाल किया कि जब भी भाजपा सत्ता में आती है, कश्मीर में ऐसा माहौल क्यों बनता है? मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कश्मीरी में टारगेट किलिंग रोकने में भाजपा सरकार नाकाम रही है। 1990 का दौर फिर आ गया है। सरकार की कोई योजना नहीं है। जब भी घाटी में कोई हत्या होती है, तो खबर आती है कि गृह मंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, इतनी बैठकें हुई, अब कार्रवाई की जरूरत है, कश्मीर कार्रवाई चाहता है। बता दें कि कश्मीर घाटी में लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं की वजह से कश्मीरी पंडित अपना घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं। इसे लेकर सीएम केजरीवाल सहित कई पार्टियों के नेताओं ने केंद्र सरकार से कश्मीर से हिंदुओं का पलायन रोकने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here