
घाटी में गैर कश्मीरियों पर हमले का सिलसिला लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में जैनापोरा इलाके में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो गैर प्रवासी मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है। दूसरी तरफ अनंतनाग जिले के रिशीपोरा इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस एनकाउंटर में सेना के तीन जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हैं। पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़कर पलायन करने पर मजबूर
जानकारी के मुताबिक घायलों की हालत स्थिर है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने राजस्थान के एक बैंक मैनेजर और बिहार के एक प्रवासी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में कश्मीरी पंडितों का रोष चरम पर है। कश्मीरी पंडित लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कुछ कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़कर पलायन कर रहे हैं।