दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर फिर लगी आग, चारों तरफ फैले धुएं से लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत

0
87
दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर फिर लगी आग, चारों तरफ फैले धुएं से लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत
दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर फिर लगी आग, चारों तरफ फैले धुएं से लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत

दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट से धुएं के गुबार एक बार फिर उठने शुरू हो गए हैं। कल लगी आग में आज तेज लपटे दिखाई दे रही हैं। आग के चलते चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया है। वहीं धुएं से साइट के आसपास रह रहे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि लैंडफिल में इस साल यह दूसरी बार आग लगी है। एक महीना पहले भी यहां भयंकर आग लग गई थी, जो कई दिनों बाद बुझाई जा सकी थी।

आग लगने के कारण गर्मी भी बढ़ जाती है और बीमारियां भी फैलती हैं

इलाके के पास के एक निवासी ने बताया कि घर साइट से एक किमी दूर होने के कारण उनकी आंखों में दर्द होने लगता है और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यहां हर साल अप्रैल से जून तक आग लगने के कारण गर्मी भी बढ़ जाती है और बीमारियां भी फैलती हैं। साइट में बार-बार लग रही आग के चलते भलस्वा के लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं। इसी कारण लोग अब इस साइट को हटाने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here