एमपी में गहराता ‘पेयजल संकट’, जान जोखिम में डाल कुएं में उतरकर पानी निकालती महिलाएं

0
189
एमपी में गहराता 'पेयजल संकट', जान जोखिम में डाल कुएं में उतरकर पानी निकालती महिलाएं
एमपी में गहराता 'पेयजल संकट', जान जोखिम में डाल कुएं में उतरकर पानी निकालती महिलाएं

देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे हैं. कई राज्यों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. वहीं भीषण गर्मी के बीच कई जगहों पर लोग पेयजल संकट का भी सामना कर रहे हैं। पानी की किल्लत की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यह वीडियो मध्यप्रदेश का है। मध्य प्रदेश के डिंडोरी के घुसिया गांव का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कुछ महिलाएं एक कुएं से पानी निकालने को लेकर कोशिश कर रही हैं. कुआं काफी गहरा है. उसमें पानी बहुत कम है. कुएं के निचले तलहटी में ही बस पानी बचा हुआ है। ऐसे में महिलाएं कुएं में नीचे उतर कर तलहटी से बर्तन में पानी भर रही हैं। वहीं एक महिला पानी भरने के बाद बिना रस्सी के दीवार के सहारे ऊपर जाते हुए दिखाई दे रही है. बर्तन में पानी भरने के बाद उसे रस्सी के सहारे ऊपर खींचा जा रहा है. यह वीडियो बेहद ही डरावना है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here