दिल्ली में भीषण तूफान ने ली 2 की जान, सैकड़ों पेड़ उखड़े

0
157
दिल्ली में भीषण तूफान ने ली 2 की जान, सैकड़ों पेड़ उखड़े
दिल्ली में भीषण तूफान ने ली 2 की जान, सैकड़ों पेड़ उखड़े

दिल्ली में भीषण तूफान ने ली 2 की जान, सैकड़ों पेड़ उखड़े

राजधानी दिल्ली में कल शाम को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान आने और भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। शहर में कई पेड़ उखड़ गए, सड़क और हवाई यातायात बाधित हुआ और ऐतिहासिक जामा मस्जिद समेत कई इमारतों तथा वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस और दमकल विभाग के पास बचाव के सैकड़ों फोन आए,

जबकि लोगों को लुटियंस दिल्ली, आईटीओ, कश्मीरी गेट, एमबी रोड और राजघाट समेत कई इलाकों में जलभराव और पेड़ उखड़ने के कारण भारी यातायात संबंधी जाम का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 2018 के बाद से पहली बार भीषण तूफान आया है। दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे 17.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और आंधी-तूफान से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here