मोदी सरकार पर कांग्रेस का तंज, दिया 8 साल, 8 छल, भाजपा सरकार विफल का नारा

0
85
मोदी सरकार पर कांग्रेस का तंज, दिया 8 साल, 8 छल, भाजपा सरकार विफल का नारा
मोदी सरकार पर कांग्रेस का तंज, दिया 8 साल, 8 छल, भाजपा सरकार विफल का नारा

मोदी सरकार पर कांग्रेस का तंज, दिया 8 साल, 8 छल, भाजपा सरकार विफल का नारा

मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर जहां बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है वहीं विरोध दल मोदी सरकार की विफलताओं को गिनाने में जुटे हैं। खास तौर पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के आठ साल पर एक नया नारा तैयार किया। इस नारे के जरिए पार्टी मोदी सरकार पर तीखा हमला बोल रही है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन 2014 में पहली देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। यही वजह कि बीजेपी मोदी सरकार के आठ वर्षों की बड़ी उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचा रही है, जबकि कांग्रेस मोदी सरकार के कुशासन को लेकर सीधा प्रहार कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि, 8 साल, 8 छल, भाजपा और मोदी सरकार विफल।

अच्छे दिन नहीं बेरोजगारी और महंगाई

सुरजेवाला ने कहा मोदी जी आए तो अच्छे दिन नहीं बेरोजगारी और महंगाई के दिन साथ लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि छल-कपट, झूठ और नफरत का सहारा ले रहे हैं. अब किसानों की आमदनी, लोगों पर बुलडोजर चलाने वाले हैं. अब सिर्फ जुमले दिया जा रहा है.

अजय माकन ने सरकार से इस मौके पर पूछा कि आखिर किसके अच्छे दिन आए हैं? उन्होंने कहा कि जिनकी कोविड तक में संपत्ति बढ़ गई, किसानों को काले कानून मिले, 1000 रुपये का गैस, 12 करोड़ नौकरी चली गई, ये हम मोदी जी से पूछना चाहते हैं. उन्होंने वैश्विक भूखमरी इंडैक्स का हवाला देते हुए कहा कि इस सूची में हम 55 से 101 स्थान पर चले गए. फ्रीडम ऑफ प्रेस में 140 से 150 पर, रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में 35 से 79, डेमोक्रेसी इंडेक्स में 27 से 46 पर चले गए. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हर वैश्विक मापदंड पर भारत फिसलता जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here