Petrol Diesel Price: केंद्र के बाद अब राज्यों की बारी, केरल के बाद राजस्थान ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल दाम

0
117
Petrol Diesel Price: केंद्र के बाद अब राज्यों की बारी, केरल के बाद राजस्थान ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल दाम
Petrol Diesel Price: केंद्र के बाद अब राज्यों की बारी, केरल के बाद राजस्थान ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल दाम

Petrol Diesel Price: केंद्र के बाद अब राज्यों की बारी, केरल के बाद राजस्थान ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल दाम

केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल पर वैट में 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर की कमी की। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, “केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के कारण राज्य सरकार पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम करेगी।

पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा

इससे राज्य में पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।” पेट्रोल 9.5 रुपये, डीजल 7 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता, गैस सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी ईंधन उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनजीवन पर पड़ रहे असर को देखते हुए सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की। उत्पाद शुल्क में की गई इस कटौती से पेट्रोल व्यावहारिक स्तर पर 9.5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा जबकि डीजल की कीमत में प्रति लीटर सात रुपये तक की कमी हो जाएगी। ऐसा उत्पाद शुल्क की दर पर लगने वाले अन्य करों में कमी आने की वजह से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here