अमित शाह का राहुल गाँधी पर वार, कहा- राहुल बाबा आंख खोल दो, इटालियन चश्मा उतार कर भारतीय चश्मा पहन लो

0
83
अमित शाह का राहुल गाँधी पर वार, कहा- राहुल बाबा आंख खोल दो, इटालियन चश्मा उतार कर भारतीय चश्मा पहन लो
अमित शाह का राहुल गाँधी पर वार, कहा- राहुल बाबा आंख खोल दो, इटालियन चश्मा उतार कर भारतीय चश्मा पहन लो

अमित शाह का राहुल गाँधी पर वार, कहा- राहुल बाबा आंख खोल दो, इटालियन चश्मा उतार कर भारतीय चश्मा पहन लो

अरुणाचल प्रदेश दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह ने कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। गृहमंत्री शाह ने कहा कि अरुणाचल के विकास के लिए पेमा खांडू और केंद्र की मोदी सरकार ने 8 वर्षों में वो किया है, जो 50 वर्षों में नहीं हुआ। आप मुझे बताइए कि जो आंख बंद करके जागता हो, उसको विकास कैसे दिखाई पड़ेगा। राहुल बाबा आंख खोल दो, इटालियन चश्मा उतार कर भारतीय चश्मा पहन लो, तो पता चलेगा कि 8 साल में क्या क्या विकास हुआ है।केंद्र की मोदी सरकार ने 8 वर्षों में वो किया है, जो 50 वर्षों में नहीं हुआ। कांग्रेस नेताओं पर वार करते हुए शाह ने कहा कि कईं बार हमारे कांग्रेस के मित्र बोलते हैं कि 8 साल हो गए, मोदी जी बताओ आपने क्या किया।आप मुझे बताइए कि जो आंख बंद करके जागता हो, उसको विकास कैसे दिखाई पड़ेगा। राहुल बाबा आंख खोल दो, इटालियन चश्मा उतार कर भारतीय चश्मा पहन लो, तो पता चलेगा कि 8 साल में क्या क्या विकास हुआ है।

रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम

गृहमंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 बड़ी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी आगे बढ़ाई है, जो रक्षा क्षेत्र के साथ जुड़ी है। एक राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और दूसरी राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी। ये इसके साथ-साथ हमारे सैन्य और अर्ध सैनिक बलों को एक ट्रेंड मैनपॉवर देने की यूनिवर्सिटी है।आज यहां पर राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का MOU आगे बढ़ा है।

गृहमंत्री ने कहा कि आज के एक ही दिन में अरुणाचल में 786 करोड़ की लागत से विकास के काम या तो पूरे हो रहे हैं या शुरू हो रहे हैं। लाभ वितरण में 33,466 परिवार और 800 स्वयं सहायता समूहों और NGO को 244 करोड़ रुपये की योजनाओं का लाभ मिला है। राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी रक्षा के क्षेत्र में तकनीक से लैस टेक्नोक्रेट्स खड़ा करने की यूनिवर्सिटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here