स्वदेशी उपकरणों वाले 5G Network का सफल परीक्षण, आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की पहली 5G Video Call

0
76
स्वदेशी उपकरणों वाले 5G Network का सफल परीक्षण, आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की पहली 5G Video Call
स्वदेशी उपकरणों वाले 5G Network का सफल परीक्षण, आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की पहली 5G Video Call

देश के लिए आज का दिन बहुत ही गौरवपूर्ण रहा। देश में स्वदेशी दूरसंचार उपकरणों के जरिये स्थापित 5 जी नेटवर्क का सफलता पूर्वक परीक्षण संपन्न हुआ। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास में स्थापित परीक्षण नेटवर्क से पहली 5 जी काल की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश के पहले 5 जी टेस्ट-बेड का उद्घाटन किया था। इसे आइआइटी मद्रास के नेतृत्व में कुल आठ संस्थानों द्वारा बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना के रूप में विकसित किया गया है।

इस साल अगस्त-सितंबर तक देश में 5 जी सेवाएं विधिवत शुरू

वैष्णव ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि आत्मनिर्भर 5 जी। आइआइटी मद्रास में 5जी काल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। संपूर्ण नेटवर्क भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है। दूरसंचार मंत्री ने स्वदेश में विकसित 5 जी तकनीक के उपकरणों पर वीडियो काल करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण साकार हुआ। वैष्णव ने काल करने के बाद कहा कि पीएम का दृष्टिकोण भारत में विकसित, भारत में निर्मित और दुनिया के लिए बना हमारा अपना 4जी, 5 जी प्रौद्योगिकी ढांचा है। हमें इस संपूर्ण प्रौद्योगिकी के साथ दुनिया को जीतना है। सरकार को उम्मीद है कि इस साल अगस्त-सितंबर तक देश में 5 जी सेवाएं विधिवत शुरू हो जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here