बेंगलुरू में कुछ ही घंटों की बारिश से हुआ बेहाल, सड़कें बनीं तालाब, कई जगह बाढ़ जैसे हालात

0
163
बेंगलुरू में कुछ ही घंटों की बारिश से हुआ बेहाल, सड़कें बनीं तालाब, कई जगह बाढ़ जैसे हालात
बेंगलुरू में कुछ ही घंटों की बारिश से हुआ बेहाल, सड़कें बनीं तालाब, कई जगह बाढ़ जैसे हालात

बेंगलुरू में सुहाना मौसम अचानक मुश्किलों में बदल गया. बारिश के बाद हुए जलभराव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. रिहाइशी इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. कई घरों में पानी घुस गया है. कई इलाकों में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने जो वीडियो और फोटो डाले हैं, उनमें हालात की गंभीरता साफ नजर आ रही है। एक वीडियो में दिख रहा है कि एक मर्सिडीज पानी में आधी डूब गई है. उसके दो पहिए हवा में हैं ।

जेजेआर नगर आदि तमाम निचले इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया

कई जगह कारें, बसें और अन्य वाहन पानी में घिर गए. जलभराव की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश इतनी तेज थी कि शहर के मौर्या रोड पर 4 फुट, चिकपेट, सुल्तानपेट और नागार्थपेट में 3-3 फुट पानी भर गया. सिरसी सर्कल फ्लाइओवर में भी भारी जलभराव हुआ. जयनगर, शिवाजी नगर. महालक्ष्मीपुरम, जेसी नगर. जेजेआर नगर आदि तमाम निचले इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया. भारी बारिश का असर बेंगलुरू मेट्रो पर भी पड़ा. आंधी तूफान की वजह से ग्रीन लाइन के मंत्री मॉल स्टेशन पर बिजली गुल हो गई. ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर जाने से कुछ देर के लिए मेट्रो का संचालन रोकना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here