Andrew Symonds: दुनिया को अलविदा कहने वाले शेन वॉर्न और एंड्रयू साइमंड्स बनने वाले थे इंग्लैंड में कोच

0
186

दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की अकाल मृत्यु ने क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया है। महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न और एंड्रयू साइमंड्स इंग्लैंड में एक साथ एक टीम को सपोर्ट स्टाफ के तौर पर ज्वाइन करने वाले थे, लेकिन ये दोनों खिलाडी जब तक इंग्लैंड टीम को ज्वाइन करते इससे पहले ही दोनों दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बता दे की शेन वॉर्न की मौत हार्ट अटैक के कारण दो महीने पहले हो गई थी, जबकि शनिवार की देर रात एंड्रयू साइमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। https://resources.pulse.icc-cricket.com/photo-resources/2022/05/16/fbc6a8bc-f087-4e2c-9a21-e571964d1b93/Andrew-Symonds-two-World-Cups.jpg?width=1280&height=720 शेन वॉर्न द हंड्रेड लीग में शेन वॉर्न के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने वाले थे। शेन वॉर्न लंदन स्पिरिट के कोच होते, जबकि उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स भी होते, लेकिन अब ये दोनों इस दुनिया में नहीं हैं। मार्च की शुरुआत में थाईलैंड में वॉर्न के निधन पर बोलते हुए साइमंड्स ने ये बताया था कि उनके पूर्व साथी ने उन्हें लंदन फ्रेंचाइजी के साथ नौकरी दिलाई थी। फ़िलहाल इस समर सीजन में लंदन स्पिरिट में इस जगह को भरने के लिए अब एक दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेवर बेलिस को चुना गया है। बेलिस द हंड्रेड लीग में अब लंदन की टीम के मुख्य कोच होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here