मध्य प्रदेश के गुना में काले हिरण के शिकारियों संग मुठभेड़, में तीन पुलिसकर्मी शहीद; CM शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक

0
148
मध्य प्रदेश के गुना में काले हिरण के शिकारियों संग मुठभेड़, में तीन पुलिसकर्मी शहीद; CM शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक
मध्य प्रदेश के गुना में काले हिरण के शिकारियों संग मुठभेड़, में तीन पुलिसकर्मी शहीद; CM शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक

मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन क्षेत्र में बदमाशों ने एक बड़ी जघन्य घटना को अंजाम देते हुए गोलियां चलायीं, जिससे तीन पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए और पुलिस का वाहन चला रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार देर रात आरोन थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

तीनों पुलिसकर्मियों के शवो को पोस्टमार्टम भेजा

सुबह करीब 4 बजे पुलिस का गश्ती वाहन वहां पहुंचा, तभी अचानक बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस वाहन पर गोलियां भी चलायीं। इस वजह से उप निरीक्षक राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम मीणा की मौत हो गई। वाहन चालक लखन गिरी को गंभीर स्थिति में यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के हमले के बाद पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ भी होने की सूचनाएं हैं। बताया गया है कि बदमाश इस इलाके में कथित तौर पर काले हिरण के शिकार के लिए आए थे। फिलहाल इन तीनों पुलिसकर्मियों के शवो को पोस्टमार्टम में रख दिये है इसके साथ ही इस बड़ी घटना को लेकर सभी प्रशासन के अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here