राजस्थान में राहुल गांधी का ‘सुबह 5 बजे’ जोरदार स्वागत, पानी की बोतल लेकर पहुंचे कांग्रेसी

0
135
राजस्थान में राहुल गांधी का 'सुबह 5 बजे' जोरदार स्वागत, पानी की बोतल लेकर पहुंचे कांग्रेसी
राजस्थान में राहुल गांधी का 'सुबह 5 बजे' जोरदार स्वागत, पानी की बोतल लेकर पहुंचे कांग्रेसी

राजस्थान में राहुल गांधी का ‘सुबह 5 बजे’ जोरदार स्वागत, पानी की बोतल लेकर पहुंचे कांग्रेसी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए आज सुबह 5 बजे के करीब उदयपुर पहुंचे जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी के आलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और कई अन्य नेता दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर उदयपुर पहुंचे।

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वीडियो में राहुल को ट्रेन से नीचे उतरते हुए, हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में राहुल गांधी पुलिसकर्मियों और पत्रकारों की भीड़ के बीच एक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से माला और उपहार लेते दिख रहे हैं। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने बताया कि यह नजारा सुबह 5 बजे का है। उन्होंने बताया की सुबह 5 बजे, चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर हमारे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here