शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर, प्रदर्शन के बाद बिना कार्रवाई किए लौटे

0
156
शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर, प्रदर्शन के बाद बिना कार्रवाई किए लौटे
शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर, प्रदर्शन के बाद बिना कार्रवाई किए लौटे

शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर, प्रदर्शन के बाद बिना कार्रवाई किए लौटे

अतिक्रमण रोधी अभियान को अंजाम देने के लिए दक्षिणी दिल्ली एसडीएमसी के अधिकारियों के बुलडोजर के साथ आज नगर के शाहीन बाग इलाके में पहुंचते ही महिलाओं सहित सैकड़ों स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के बाद एसडीएमसी के अधिकारी बिना कोई कार्रवाई किए बुलडोजर के साथ लौट गए।

प्रदर्शनकारियों ने भाजपा शासित एसडीएमसी और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

प्रदर्शनकारियों ने भाजपा शासित एसडीएमसी और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कार्रवाई रोकने की मांग की। कुछ महिलाएं बुलडोजर के सामने आकर खड़ी हो गईं। इससे पहले दिन में, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई के खिलाफ धरना दिया। विरोध-प्रदर्शन के कारण शाहीन बाग, कालिंदी कुंज, जैतपुर, सरिता विहार और मथुरा रोड सहित अन्य क्षेत्रों में भारी जाम लग गया। एसडीएमसी के मध्य ज़ोन के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रदर्शन की वजह से अवैध अवसंरचानाओं को नहीं हटाया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here