जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 3 और आरोपी दबोचे, दिल्ली पुलिस अब तक 36 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार

0
171
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 3 और आरोपी दबोचे, दिल्ली पुलिस अब तक 36 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 3 और आरोपी दबोचे, दिल्ली पुलिस अब तक 36 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले महीने हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अब तक तीन नाबालिगों समेत 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जहीर खान उर्फ ​​जलील और अनाबुल उर्फ ​​शेख को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया गया, वहीं तीसरे आरोपी तबरेज को भी उसी इलाके से गिरफ्तार किया गया। झड़प के दिन से ही जहीर खान और अनाबुल दोनों फरार थे।

जलील को सीसीटीवी फुटेज में पिस्तौल लहराते हुए देखा गया

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से और गवाहों के बयानों के आधार पर उनकी पहचान की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि दोनों हिंसा में सक्रिय भागीदार थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए थे और कई बार अपना ठिकाना बदल चुके थे। जलील को सीसीटीवी फुटेज में पिस्तौल लहराते हुए देखा गया था और उसने गोली चलाई या नहीं इसकी जांच की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि अनाबुल झड़पों में सक्रिय भागीदार था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here