करौली, जोधपुर के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा में तनाव, इंटरनेट बंद, सीएम गहलोत बोले- यह बीजेपी-आरएसएस की प्लानिंग

0
193
करौली, जोधपुर के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा में तनाव, इंटरनेट बंद, सीएम गहलोत बोले- यह बीजेपी-आरएसएस की प्लानिंग
करौली, जोधपुर के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा में तनाव, इंटरनेट बंद, सीएम गहलोत बोले- यह बीजेपी-आरएसएस की प्लानिंग

राजस्थान के करौली और जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में भी तनाव की स्थिति खड़ी हो गई है। शहर के सांगानेर में बीती रात दो युवकों पर हमले के बाद हालात खराब हो गए हैं। घायल युवकों तो एमजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि सांगानेर की कर्बला रोड पर आजाद और सद्दाम नाम के दो युवक खाना खा रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया और उनकी बाइक में आग लगा दी। भीलवाड़ा के कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि अभी हमले की वजह सामने नहीं आई है, हम मामले की जांच कर रहे हैं।

24 घंटों के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड

आशीष मोदी ने बताया कि अगले 24 घंटों के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं। वहीं घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आरएसएस और बीजेपी वाले करौली, जोधपुर और रामगढ़ में दंगे भड़काने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हमने समय पर कार्रवाई की और उसकी वजह से केवल छोटी-छोटी घटनाएं हुईं। हमने अपराधियों को गिरफ्तार किया है और किसी को नहीं बख्शेंगे। हम राज्य में हिंसा नहीं होने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here