Jodhpur Violence: जोधपुर में फिर भड़की हिंसा, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट सेवा अस्थायी तौर पर बंद

0
216
Jodhpur Violence: जोधपुर में फिर भड़की हिंसा, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट सेवा अस्थायी तौर पर बंद
Jodhpur Violence: जोधपुर में फिर भड़की हिंसा, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट सेवा अस्थायी तौर पर बंद

राजस्थान के जोधपुर में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. एक झार्मिक झंड़ा उतारने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी की गई. पत्थरबाजी में थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी और तीन से चार पत्रकार घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. आधी रात को झंडे उतारने की घटना को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. देखते ही देखते माहौल इतना बिगड़ गया कि, पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठियां भांजी और आंसु गैस के गोले छोड़े. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई हैं.

इलाके की इंटरनेट सेवा अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद

हालांकि इलाके में पुलिस बलों की संख्या बढ़ा दी गई है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने घटना पर गहरी चिंता जताई है. वहीं त्योहार के दिन माहौल और खराब न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह एहतियात बरत रही है. करीब आधी रात से ही प्रशासन ने इलाके की इंटरनेट सेवा अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दी. जोधपुर में सभी इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बंद है. इसके अलावा पुलिस-प्रशासन की और दोनों समुदायों को बीच शांति की अपील की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here