जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी बोले-अनुच्छेद 370 हटाकर आपको ताकतवर बनाया, लोकतंत्र मजबूत हुआ

0
166

पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में लगभग 20,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा की जम्मू से अनुच्छेद 370 हटने से महिलाओं, दलितों और बालमीकी समाज के लोगों को उनके अधिकार मिले हैं। जिन्हें आरक्षण नहीं मिला है, उन्हें अब आरक्षण मिल रहा है। मोदी सरकार ने बाबा साहेब के सपने को पूरा किया है। आने वाले 25 साल में जम्मू कश्मीर विकास की नई गाथा लिखेगा।

गांव के विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट को प्लान करने, उसके अमल में पंचायत की भूमिका ज्यादा हो

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिश यही है कि गांव के विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट को प्लान करने, उसके अमल में पंचायत की भूमिका ज्यादा हो। इससे राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि में पंचायत अहम कड़ी बनकर उभरेगी। धरती मां को कैमिकल से मुक्त करना ही होगा। इसलिए प्राकृतिक खेती की तरफ हमारा गांव, हमारा किसान बढ़ेगा तो पूरी मानवता को लाभ होगा। ग्राम पंचायत के स्तर पर कैसे प्राकृतिक खेती को हम प्रोत्साहित कर सकते हैं, इसके लिए भी सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here