रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी-बोरिस जॉनसन के बीच हुई चर्चा, युद्धविराम और बातचीत के जरिए समाधान निकालने पर दिया बल

0
216
रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी-बोरिस जॉनसन के बीच हुई चर्चा, युद्धविराम और बातचीत के जरिए समाधान निकालने पर दिया बल
रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी-बोरिस जॉनसन के बीच हुई चर्चा, युद्धविराम और बातचीत के जरिए समाधान निकालने पर दिया बल

रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी-बोरिस जॉनसन के बीच हुई चर्चा, युद्धविराम और बातचीत के जरिए समाधान निकालने पर दिया बल

UK PM Boris Johnson India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष बोरिस जॉनसन से युद्धग्रस्त यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान दोनों नेताओं ने वहां तुरंत युद्धविराम और समाधान निकालने के लिए वार्ता और कूटनीति के रास्ते पर लौटने पर बल दिया. जॉनसन से वार्ता के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन ने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान के महत्त्व को भी दोहराया.

 

अफगान भूमि का प्रयोग अन्य देशों में आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए.’’

मोदी ने कहा , ‘‘हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए वार्ता और कूटनीति पर बल दिया. हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया. ’’ उन्होंने कहा कि जॉनसन से वार्ता के दौरान उन्होंने एक शांतिपूर्ण , स्थिर और धर्मनरिपेक्ष अफगानिस्तान के साथ ही वहां एक समावेशी और प्रतिनिधित्व सरकार के लिए अपना समर्थन दोहराया. मोदी ने कहा, ‘‘यह आवश्यक है कि अफगान भूमि का प्रयोग अन्य देशों में आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here