भोपाल में गंगा-जमुना तहजीब की झलक, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हनुमान जयंती पर निकले जुलूस पर बरसाए फूल

0
134
भोपाल में गंगा-जमुना तहजीब की झलक, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हनुमान जयंती पर निकले जुलूस पर बरसाए फूल
भोपाल में गंगा-जमुना तहजीब की झलक, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हनुमान जयंती पर निकले जुलूस पर बरसाए फूल

16 अप्रैल को पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई गई. हालांकि इस जयंती पर देश के अलग-अलग प्रदेशों में हिंसा की कई घटनाएं भी देखने को मिलीं हैं. लेकिन कहते हैं ना कमरे के अंधेरे को मिटाने के लिए एक दिए की रौशनी भी काफी है. देश के अलग अलग हिस्सों से आ रही हिंसा के बीच भोपाल से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जो कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की मजबूती को दिखाती है।

अंजुम इस्लामिया स्कूल कमेटी के मुस्लिम सदस्यों ने ‘शोभा यात्रा’ में शामिल लोगों का किया स्वागत

दरअसल भोपाल के अंजुम इस्लामिया स्कूल कमेटी के मुस्लिम सदस्यों ने ‘शोभा यात्रा’ में शामिल लोगों का स्वागत किया और जुलूस कर लोगों को फूलों का माला भी पहनाई. शनिवार को इंदौर और आसपास के जिलों में हनुमान जयंति को काफी धूमधाम से मनाया गया था. इस जुलूस की खास बात यह रही कि जबकि व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और विशेष रूप से ‘संवेदनशील’ क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहें. हालांकि विहिप के संगठनों ने इस धार्मिक जुलूसों के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में मदद की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here