MP के बाद अब गुजरात में भी ‘बुलडोजर’ कार्रवाई, दंगाइयों की संपत्तियां बनी निशाना

0
72
MP के बाद अब गुजरात में भी 'बुलडोजर' कार्रवाई, दंगाइयों की संपत्तियां बनी निशाना
MP के बाद अब गुजरात में भी 'बुलडोजर' कार्रवाई, दंगाइयों की संपत्तियां बनी निशाना

MP के बाद अब गुजरात में भी ‘बुलडोजर’ कार्रवाई, दंगाइयों की संपत्तियां बनी निशाना

मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात में भी हिंसा करने वालों के खिलाफ ‘बुलडोजर’ कार्रवाई हुई है। खबर है कि खंभात में हिंसा के आरोपियों की संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण को तोड़ा गया। रामनवमी के दौरान हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इधर, खरगोन में आरोपियों की घरों और दुकानों के खिलाफ हुई कार्रवाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जायज करार दिया है।

झाड़ियों और घनी वनस्पतियों का सहारा लिया था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आणंद जिला कलेक्ट्रेट के निर्देषों के आधार पर स्थानीय प्रशासन ने सकरपुरा इलाके में लकड़ी के केबिन, झाड़ियों और घने वनस्पतियों को निकालना शुरू कर दिया है। सकरपुरा में ही रामनवमी जुलूस के दौरान पत्थरबाजी शुरू हुई थी। दंगों में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। आणंद कलेक्टर एमवाय दक्षिणी ने कहा, ‘हमने सभी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। बदमाशों ने जुलूस को निशाना बनाने के लिए झाड़ियों और घनी वनस्पतियों का सहारा लिया थआ।

सरकारी रिकॉर्ड्स के आधार पर सभी सरकारी जमीनों से अतिक्रमण को हटाया जा रहा

सरकारी रिकॉर्ड्स के आधार पर सभी सरकारी जमीनों से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। ये वो अतिक्रमण है, जो सरकारी जमीनों पर आ गया है और जिनके संबंध में पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here