इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली फ्लाइट में टला बड़ा हादसा, यात्री के फोन में लगी आग, कोई घायल नहीं

0
72
इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली फ्लाइट में टला बड़ा हादसा, यात्री के फोन में लगी आग, कोई घायल नहीं
इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली फ्लाइट में टला बड़ा हादसा, यात्री के फोन में लगी आग, कोई घायल नहीं

इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली फ्लाइट में टला बड़ा हादसा, यात्री के फोन में लगी आग, कोई घायल नहीं

इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान के दौरान आज एक यात्री के मोबाइल फोन में आग लग गई, लेकिन चालक दल के सदस्यों की सूझबूझ और तत्परता से हादसा टल गया। उन्होंने तुरंत ही आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से उस पर काबू पा लिया। यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने दी।

इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई। अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या 6ई 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर आ रही थी, तभी चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा। उन्होंने बताया कि इसके बाद चालक दल के सदस्य ने आग बुझाने के उपकरण की मदद से आग बुझाई।

दोपहर करीब 12.45 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया

उन्होंने बताया कि विमान आज दोपहर करीब 12.45 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया। इंडिगो ने एक बयान में कहा, ”डिब्रूगढ़ से दिल्ली की उड़ान 6ई 2037 में एक मोबाइल से धुआं निकलने की घटना हुई। चालक दल को खतरनाक घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है इसलिए उन्होंने स्थिति पर जल्दी काबू पा लिया। किसी यात्री या विमान में किसी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here