हिंदू महापंचायत में यति नरसिंहानंद ने दिया विवादित बयान, तीन एफआईआर दर्ज

0
163
हिंदू महापंचायत में यति नरसिंहानंद ने दिया विवादित बयान, तीन एफआईआर दर्ज
हिंदू महापंचायत में यति नरसिंहानंद ने दिया विवादित बयान, तीन एफआईआर दर्ज

हिंदू महापंचायत में यति नरसिंहानंद ने दिया विवादित बयान, तीन एफआईआर दर्ज

दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी में आयोजित हुई हिंदू महापंचायत में दिए गए घृणास्पद बयान को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने ये भी कहा है कि जो लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का काम करेंगे उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने पहली एफआईआर बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए दर्ज किया है।

पत्रकारों के साथ हाथापाई के लिए दर्ज किया है मामला

इसके लिए पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक और सेव इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक प्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरी एफआईआर पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के साथ हाथापाई के लिए दर्ज किया है।

तीसरी एफआईआर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने को लेकर की है

तीसरी एफआईआर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने को लेकर की है। गौरतलब है कि विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद ने फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर देश का प्रधानमंत्री मुस्लिम बन जाए तो 20 साल में देश के 50 प्रतिशत हिंदू धर्मांतरण कर लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here