यूक्रेन का पलटवार, पहली बार रूस के अंदर किये हवाई हमले, बेलगोरोड शहर के ऑयल डिपो को उड़ाया

0
75
यूक्रेन का पलटवार, पहली बार रूस के अंदर किये हवाई हमले, बेलगोरोड शहर के ऑयल डिपो को उड़ाया
यूक्रेन का पलटवार, पहली बार रूस के अंदर किये हवाई हमले, बेलगोरोड शहर के ऑयल डिपो को उड़ाया

यूक्रेन का पलटवार, पहली बार रूस के अंदर किये हवाई हमले, बेलगोरोड शहर के ऑयल डिपो को उड़ाया

रूस और यूक्रेन के बीच जंग 37वें दिन भी जारी है। रूसी हमलों के जवाब में अब यूक्रेन की आर्मी ने रूस के शहर पर हमला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, रूस के पश्चिमी शहर बेलगोरोड गवर्नर का कहना है कि आज यूक्रेन के 2 हेलिकॉप्टरों ने उनके यहां ऑयल डिपो पर एयरस्ट्राइक की। इस हमले में दो लोग घायल हो गए। इस में जंग में दोनों देश की सेना के साथ आम लोगों को भी जान माल का भारी नुकसान हो रहा है।

रूसी हमले में अब तक 153 बच्चे की मौत हो चुकी है

यूक्रेन के प्रोसिक्यूटर जनरल ऑफिस के मुताबिक, रूसी हमले में अब तक 153 बच्चे की मौत हो चुकी है, जबकि 245 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूसी सेना ने 24 फरवरी को चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा कर लिया था। यहां से अब रूसी सैनिकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है। अधिकारी ने बताया, सैनिक चेर्नोबिल से दूर जा रहे हैं और बेलारूस में प्रवेश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here