RRR: एसएस राजा मौली ने पर्दे पर दिखाया रामायण का जादू, राम चरण के फैन्स हुए क्रेजी

0
65
RRR: एसएस राजा मौली ने पर्दे पर दिखाया रामायण का जादू, राम चरण के फैन्स हुए क्रेजी
RRR: एसएस राजा मौली ने पर्दे पर दिखाया रामायण का जादू, राम चरण के फैन्स हुए क्रेजी

RRR: एसएस राजा मौली ने पर्दे पर दिखाया रामायण का जादू, राम चरण के फैन्स हुए क्रेजी

एसएस राजामौली की फिल्म RRR रिलीज हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इसका क्रेज दिखने लगा है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण हैं। साथ ही आलिया भट्ट और अजय देवगन भी छोटे लेकिन अहम किरदारों में हैं। फिल्म इतिहास पर आधारित फिक्शनल स्टोरी है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज वायरल हैं जिनमें दर्शक सीटियां मारते और शोर मचाते दिख रहे हैं।

फैन्स RRR में राम चरण के कैरेक्टर के रूप में ड्रेसअप होकर घूम रहे हैं

इस बीच ऐसी क्लिप भी सामने आई है जिसमें फैन्स RRR में राम चरण के कैरेक्टर के रूप में ड्रेसअप होकर घूम रहे हैं। हिंदी बेल्ट में फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एसएस राजामौली का जादू एक बार फिर से दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दमदार कास्ट, ऐक्शन, इमोशंस, देशभक्ति और डांस के साथ फिल्म फुल एंटरटेनर है। कई क्रिटिक्स ने फिल्म को 4 और इससे ज्यादा रेटिंग दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में थिएटर्स हाउसफुल हैं। मूवी में आलिया भट्ट और अजय देवगन के काम की तारीफ भी हो रही है।

ओवरसीज से भी फिल्म के लिए पॉजिटिव खबर आ रही हैं

ओवरसीज से भी फिल्म के लिए पॉजिटिव खबर आ रही हैं। यूएस में फिल्म ने प्रीमियर शो से 3 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं। ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर्स के मुताबिक, सिर्फ प्रीमियर शो से इतनी कमाई करने वाली यह पहली फिल्म बन चुकी है। फिल्म को ओवरसीज मार्केट में रफ्तार क्रिएशंस ने रिलीज किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है।

राजा मौली बाहुबली से लोगों को जबरदस्त विजुअल ट्रीट दे चुके हैं

राजा मौली बाहुबली से लोगों को जबरदस्त विजुअल ट्रीट दे चुके हैं। वह कई बार बता चुके हैं कि उनकी फिल्म रामायण और महाभारत से प्रेरित होती हैं। बाहुबली में लोगों को महाभारत की झलक दिखी थी। यह फिल्म Alluri Seetharama Raju नाम के फ्रीडम फाइटर की कहानी है। राजामौली ने इसको ऐसे ट्रीट किया है कि लोगों को रामायण की याद दिला रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here