सीएम केजरीवाल की BJP को खुली चुनौती, कहा- ‘समय पर चुनाव क़र जीत कर दिखाइए, राजनीति छोड़ देंगे हम

0
62
सीएम केजरीवाल की BJP को खुली चुनौती, कहा- 'समय पर चुनाव क़र जीत कर दिखाइए, राजनीति छोड़ देंगे हम
सीएम केजरीवाल की BJP को खुली चुनौती, कहा- 'समय पर चुनाव क़र जीत कर दिखाइए, राजनीति छोड़ देंगे हम

सीएम केजरीवाल की BJP को खुली चुनौती, कहा- ‘समय पर चुनाव क़र जीत कर दिखाइए, राजनीति छोड़ देंगे हम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम चुनावों के ‘स्थगन’ को लेकर बुधवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर भगवा पार्टी इन चुनावों को समय पर कराकर जीत हासिल करती है तो आम आदमी पार्टी राजनीति छोड़ देगी. दिल्ली के तीन नागरिक निकायों उत्तर, पूर्व और दक्षिण को पहले की तरह एक करने संबंधी विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद उन्होंने ये टिप्पणी की है. केजरीवाल ने दिल्ली विधान सभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘अगर BJP एमसीडी चुनाव समय पर करवाती है और उन्हें जीत लेती है, तो हम राजनीति छोड़ देंगे.

आम आदमी पार्टी से घबरा गई सबसे बड़ी पार्टी

केजरीवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘भाजपा अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है। कमाल है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबराकर भाग गई? हिम्मत है तो MCD के चुनाव टाइम पर करके दिखाओ।’

केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों के विलय संबंधी विधेयक को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इस कदम से दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले शहर में भाजपा और AAP के बीच सत्ता का संघर्ष और तेज हो गया है। दिल्ली नगर निगम (संशोधन विधेयक) को संसद के मौजूदा बजट सत्र में सदन में पेश किए जाने की संभावना है। यह संशोधन दिल्ली के तीनों नगर निगमों का आपस में विलय करके उन्हें एक बनाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here