पंजाब सीएम भगवंत मान का ऐलान, भगत सिंह की शहीदी दिवस पर 23 मार्च को हर साल रहेगी छुट्टी

0
86
पंजाब सीएम भगवंत मान का ऐलान, भगत सिंह की शहीदी दिवस पर 23 मार्च को हर साल रहेगी छुट्टी
पंजाब सीएम भगवंत मान का ऐलान, भगत सिंह की शहीदी दिवस पर 23 मार्च को हर साल रहेगी छुट्टी

पंजाब सीएम भगवंत मान का ऐलान, भगत सिंह की शहीदी दिवस पर 23 मार्च को हर साल रहेगी छुट्टी

पंजाब विधानसभा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह और संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की मूर्तियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा भगत सिंह के बलिदान दिवस पर सरकारी अवकाश भी होगा। पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को विधानसभा में यह ऐलान किया। उन्होंने सदन में यह प्रस्ताव पेश किया, जिसे मंजूरी दी गई है। इसके अलावा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस 23 मार्च को अवकाश का भी सीएम ने ऐलान कर दिया है। यह फैसला इसी 23 मार्च से लागू होगा यानी बुधवार को पंजाब में इसके उपलक्ष्य में सरकारी छुट्टी रहेगी।

प्रताप बाजवा ने विधानसभा में महाराणा रणजीत सिंह की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया

इस दौरान कांग्रेस के विधायक प्रताप बाजवा ने विधानसभा में महाराणा रणजीत सिंह की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया। महाराजा को आधुनिक पंजाब का निर्माता माना जाता है। उनकी प्रतिमा पाकिस्तान के लाहौर में भी लगाई गई है। इससे पहले भगवंत मान ने ऐलान किया था कि वह 23 मार्च को ऐंटी करप्शन हेल्पलाइन भी जारी करेंगे। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति वॉट्सऐप पर उनके नंबर पर घूसखोरी अथवा किसी भी तरह के करप्शन की शिकायत करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here