
कश्मीरी पंडितों को लेकर फारूक अब्दुल्ला का छलका दर्द, कहा- जो उन पर बीती, उसके लिए हर कश्मीरी रो रहा है
हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवाद और चर्चाएं लगातार हो रही हैं. यह फिल्म 1990 के दशक में जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडियों की हत्या और उनके खिलाफ किए गए जुर्म पर आधारित है. इसको लेकर अभी तक कई नेताओं और बॉलीवुड कलाकारों के बयान आ चुके हैं, जिसमें अब ताजा नाम जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का है.
उन्होंने कहा कि 1990 में कश्मीर में जो भी हुआ वह साजिश थी
उन्होंने कहा कि 1990 में कश्मीर में जो भी हुआ वह साजिश थी और तब कश्मीरी पंडितों को एक साजिश के तहत भगाया गया था। उन्होंने कहा, ‘जब कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर छोड़ा, तब समय बहुत खराब था. उस वक्त कश्मीरी पंडितों पर जो मुसीबतें आईं उसके लिए मेरा दिल आजतक रो रहा है. कोई कश्मीरी ऐसा नहीं है जो उनके लिए रो नहीं रहा है.’ जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने इस मामले में जांच की बात कही. वो बोले कि इस मामले की जांच कर यह पता लगाना चाहिए कि उस समय इसके पीछे किन-किन लोगों का हाथ था.