तृणमूल नेता की हत्या के बाद बंगाल में भड़की हिंसा व आगजनी में 10 लोगों की मौत, इलाके में व्यापक तनाव

0
74
तृणमूल नेता की हत्या के बाद बंगाल में भड़की हिंसा व आगजनी में 10 लोगों की मौत, इलाके में व्यापक तनाव
तृणमूल नेता की हत्या के बाद बंगाल में भड़की हिंसा व आगजनी में 10 लोगों की मौत, इलाके में व्यापक तनाव

तृणमूल नेता की हत्या के बाद बंगाल में भड़की हिंसा व आगजनी में 10 लोगों की मौत, इलाके में व्यापक तनाव

बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कब्जे वाली बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख की कल शाम को हत्या के बाद भड़की हिंसा व आगजनी ने बड़ी घटना का रूप ले लिया है। हत्या से गुस्साए टीएमसी समर्थकों ने घटना के कुछ घंटे बाद ही हमले के संदिग्धों के घरों में आग लगा दी, जिसमें 10 लोगों की जलकर मौत की खबर है। पुलिस ने मौके से कई शव बरामद किए हैं। इस घटना से व्यापक तनाव का माहौल है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर हैं। तनाव को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह राजनीतिक रंजिश का मामला है।

टीएमसी नेता की हत्या के बाद आज हिंसा भड़क गई

पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद आज हिंसा भड़क गई। यहां भीड़ ने 10-12 घरों के दरवाजे को बंद कर आग लगा दी। आग से 10 लोगों की जलकर मौत हो गई। तृणमूल कांग्रेस के कब्जे वाली बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख सोमवार शाम को हत्या कर दी गई थी। उन पर बम से हमला हुआ था।

भादू शेख की मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली

भादू शेख की मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली। हत्या से गुस्साए उनके समर्थकों ने थोड़ी ही देर में इस हमले के संदिग्धों के घरों में आग लगा दी। इधर, इस घटना के बाद राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के तीन विधायकों का प्रतिनिधिमंडल हालात का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here