पंजाब में सरकार बनते ही केजरीवाल का फैसला, हरभजन सिंह होंगे AAP के राज्यसभा उम्मीदवार

0
75

पूर्व भारतीय स्पिनर और क्रिकेटर हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों की मने तो उन्हें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी दी जा सकती है. चुनाव प्रचार के दौरान ही पंजाब सीएम भगवंत मान ने ऐलान कर दिया था कि उनके कार्यकाल में पंजाब में खेल को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इस बात पर भी जोर दिया गया था कि जालांधर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. आज हरभजन सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है, ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि उन्हें ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी दी जाती है. अगर ऐसा होता है तो पंजाब में खेलों को लेकर ये बड़ा संदेश जाएगा. इस महीने के आखिर तक राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी को पांच सीटें मिलने वाली हैं. इसमें पहला ही नाम हरभजन सिंह का सामने आया है. हरभजन सिंह सीएम भगवंत के खास दोस्त भी है। सीएम पद की शपथ लेने पर हरभजन ने भगवंत मान को बधाई भी दी। हरभजन ने ट्वीट कर लिखा था कि आम आदमी पार्टी को बधाई, सीएम बनने के लिए मेरे दोस्त भगवंत मान को भी बधाई. ये क्या तस्वीर है, माताजी के लिए गर्व का पल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here