Ukraine-Russia War: यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूस ने दागीं मिसाइलें, कहा- 180 विदेशी भाड़े के सैनिक मार गिराए

0
70
Ukraine-Russia War: यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूस ने दागीं मिसाइलें, कहा- 180 विदेशी भाड़े के सैनिक मार गिराए
Ukraine-Russia War: यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूस ने दागीं मिसाइलें, कहा- 180 विदेशी भाड़े के सैनिक मार गिराए

Ukraine-Russia War: यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूस ने दागीं मिसाइलें, कहा- 180 विदेशी भाड़े के सैनिक मार गिराए

रूस और यूक्रेन के बीच 19 दिन से युद्ध जारी है. रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हमला करते हुए 180 विदेश हत्यारों को मार गिराने का दावा किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यावोरिव में दूसरे देशों से मिले सैन्य उपकरणों के भंडारण के लिए इस केंद्र का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस हमले में 180 विदेशी हत्यारे मारे गए और भारी मात्रा में गोलाबारूद नष्ट हो गया.

उन विदेशी लोगों को मारना जारी रखेगी, जिन्हें वह भाड़े का सैनिक मानती है

रूसी सरकार ने कहा कि वह यूक्रेन में उन विदेशी लोगों को मारना जारी रखेगी, जिन्हें वह भाड़े का सैनिक मानती है. बताया जा रहा है कि रूस ने सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों से हमला किया था. यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने कहा कि रूस के हमले में 35 लोग मारे गए और 134 घायल हो गए. उन्होंने पीड़ितों की राष्ट्रीयता की पहचान का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जहां रूस ने मिसाइलें दागी हैं, वहां विदेशी सैन्य प्रशिक्षक यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित करते थे. हालांकि, रूस का आक्रमण शुरू होने से पहले ही प्रशिक्षकों को उनकी सरकारों ने यूक्रेन छोड़ने का आदेश दे दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here