बंगाल लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार होंगे शत्रुघ्न सिन्हा, ममता बनर्जी ने की घोषणा

0
66
बंगाल लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार होंगे शत्रुघ्न सिन्हा, ममता बनर्जी ने की घोषणा
बंगाल लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार होंगे शत्रुघ्न सिन्हा, ममता बनर्जी ने की घोषणा

बंगाल लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार होंगे शत्रुघ्न सिन्हा, ममता बनर्जी ने की घोषणा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने आज घोषणा की है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इस संबंध में उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बालीगंज सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे .

12 अप्रैल को होना है चुनाव

बता दें कि बंगाल में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है। इन दो दिग्गजों के चुनाव में उतरने से सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। इस बार देखने वाली बात यह होगी कि इन सीटों पर भाजपा को सफलता मिलती है या टीएमसी को। हाल के चुनावों में टीएमसी के प्रदर्शन को देखने के बाद लग रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा इस बार बाजी मार सकते हैं। वहीं बाबुल सुप्रियो को भी सेफ सीट दी गई है। यहां टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद उपचुनाव कराने की घोषणा की गई है।

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जताई खुशी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बुल सुप्रियो, बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां- माटी- मानुष!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here