बेंगलुरु टेस्ट में भारत की पकड़ हुई मजबूत, श्रीलंका को दिया 447 रन का लक्ष्य

0
70

बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद हैं। बेंगलुरु टेस्ट में अभी सिर्फ 2 दिन का खेल हुआ है और अब भी 3 दिन का खेल बाकी है, जिसमे टीम इंडिया को जीत के लिए 9 विकेट की दरकार है। वहीं, श्रीलंका अभी भी लक्ष्य से 419 रन पीछे हैं। आपको बता दें कि दूसरे दिन के खेल में दोनों टीमों ने मिलाकर 14 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में भारत ने दिखाया दम

भारत ने दूसरी पारी 303/9 के स्कोर पर घोषित की थी। श्रेयस अय्यर (67) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, ऋषभ पंत ने 50 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने 4 और लसिथ एम्बुलडेनिया ने 3 विकेट चटकाए। इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पहली पारी 252 रन बनाए थे। वहीं, श्रीलंका पहली पारी में केवल 109 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई थी। श्रेयस डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर 67 रन बनाकर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर LBW आउट हुए।

डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी:

  • डैरेन ब्रावो (87 और 116 vs PAK) दुबई, 2016
  • स्टीवन स्मिथ (130 और 63 vs PAK) ब्रिस्बेन 2016
  • मार्नस लाबुशेन (143 और 51 vs NZ) पर्थ, 2019
  • मार्नस लाबुशेन (103 और 51 vs ENG) एडिलेड, 2021
  • श्रेयस अय्यर (92 और 67 vs SL) बेंगलुरु, 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here