जबलपुर में Air India का विमान रनवे पर फिसला, टला बड़ा हादसा

0
87
जबलपुर में Air India का विमान रनवे पर फिसला, टला बड़ा हादसा
जबलपुर में Air India का विमान रनवे पर फिसला, टला बड़ा हादसा

जबलपुर में Air India का विमान रनवे पर फिसला, टला बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दिल्ली से आ रही फ्लाइट Alliance Air ATR72-600 लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गई. बाद में नियंत्रण कर सबकुछ ठीक जरूर किया गया, लेकिन 55 यात्रियों की जान जोखिम में आ गई थी. अभी के लिए सभी सुरक्षित हैं. ये घटना आज दोपहर की है जब दिल्ली से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को डुमना एयरपोर्ट पर लैंड करना था.

फ्लाइट हवाई पट्टी पर उतरने वाली थी, तब पायलट ने नियंत्रण खो दिया

अब जब फ्लाइट हवाई पट्टी पर उतरने वाली थी, तब पायलट ने नियंत्रण खो दिया और विमान रनवे से फिसल गया. बाद में तुरंत अपनी सूझबूझ से पायलट ने विमान को फिर नियंत्रण में लाया और सभी यात्रि सुरक्षित कर लिए गए. उस समय 55 यात्री के अलावा 5 क्रू मेंबर भी मौजूद थे. हादसे के बाद DCGA ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस हादसे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है.

 

देश में बढ़ रहे विमान हादसे

गौरतलब है कि देश में विमान हादसे बढ़ते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते ही उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट कोस्टगार्ड के एक विमान का लैडिंग के वक्त इंजन फेल हो गया था. इसके चलते विमान असंतुलित हो गया. विमान रनवे छोड़कर भागने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, रनवे से उतरने के बाद विमान थोड़ी आगे जाकर रुक गया. इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. विमान की लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here