उत्तराखंड में बीजेपी की बंपर जीत, लेकिन जीत के भी हारे सीएम धामी, नहीं जीत पाए खटीमा विधानसभा सीट

0
67
उत्तराखंड में बीजेपी की बंपर जीत, लेकिन जीत के भी हारे सीएम धामी, नहीं जीत पाए खटीमा विधानसभा सीट
उत्तराखंड में बीजेपी की बंपर जीत, लेकिन जीत के भी हारे सीएम धामी, नहीं जीत पाए खटीमा विधानसभा सीट

उत्तराखंड में बीजेपी की बंपर जीत, लेकिन जीत के भी हारे सीएम धामी, नहीं जीत पाए खटीमा विधानसभा सीट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की बहुमत के साथ जीत हो रही है। यह उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी। लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ निराशा लगी है। खटीमा विधानसभा सीट से धामी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उनको कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने छह हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।

अब फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बदले जाएंगे

इसके बाद अब फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बदले जाएंगे। भुवन चंद कापड़ी युवा नेता हैं और उत्तराखंड के कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। युवाओं के बीच लोकप्रिय भुवन चंद कापड़ी उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में जनरल सेक्रेटरी के पद पर भी रह चुके हैं। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन महज 2709 वोट से हारे गए थे। भुवन कापड़ी को 26,830 वोट मिले थे, जबकि पुष्कर सिंह धामी को 29,539 वोट हासिल हुए थे।

उत्तराखंड में अब तक हुए चार विधानसभा चुनावों का इतिहास दो दशक पुराना है

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक हुए चार विधानसभा चुनावों का इतिहास दो दशक पुराना है। उत्तराखंड में पिछले चार चुनावों में बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा सत्ता पर काबिज रही हैं लेकिन किसी भी पार्टी ने लगातार दूसरी बार कुर्सी हासिल नहीं की। 2002 के चुनाव में कांग्रेस ने सरकार बनाई तो 2007 में भाजपा ने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here