International Women Day: पीएम मोदी ने कहा कच्‍छ की महिलाओं ने पूरे समाज को कठोर प्राकृतिक चुनौतियों के बीच सिखाया जीना

0
80

आज यानि आठ मार्च को सारा देश और विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मना रहा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कच्छ में महिला संत शिविर में एक बैठक में हिस्सा लिया। वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देता हूं। इस अवसर पर आप सभी महिला संतो द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि कच्छ की जिस धरती पर आपका आगमन हुआ है वो सदियों से नारी शक्ति और सामर्थ्य का उदहारण है। यहां मां आशापुरा स्वंय मातृ शक्ति के रूप में विराजति हैं। यहां की महिलाओं ने पूरे समाज को कठोर प्राकृतिक चुनौतियों के बीच जीना सिखाया है और जीतना भी सिखाया है। पीएम ने कहा कि कच्छ की महिलाओं ने अपने अथक परिश्रम से कच्छ की सभ्यता और संस्कृति को भी जीवंत रखा है। कच्छ के रंग विशेष रूप से यहां का हैंडीक्राफ्ट इसका बड़ा उदाहरण है। ये कलाएं और ये कौशल पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here