IND Vs PAK, Women’s World Cup 2022: भारत का विजयी आगाज, पाकिस्तान को 107 रन से दी शिकस्त

0
81
IND Vs PAK, Women's World Cup 2022: भारत का विजयी आगाज, पाकिस्तान को 107 रन से दी शिकस्त
IND Vs PAK, Women's World Cup 2022: भारत का विजयी आगाज, पाकिस्तान को 107 रन से दी शिकस्त

IND Vs PAK, Women’s World Cup 2022: भारत का विजयी आगाज, पाकिस्तान को 107 रन से दी शिकस्त

महिला विश्व कप में भारत ने आज जीत के साथ आगाज किया है। अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रन से मात दी। कप्तान मितली राज ने आज टॉस जीता, जिसके बाद तेमा इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 244 रन बनाए थे। जिसमे स्मृति मंधाना ने 52 रन, दीप्ति शर्मा ने 40 रन, पूजा वस्त्रकर ने 67 रन और स्नेह राणा ने नाबाद 53 रन की पारी खेली थी।

244 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई

244 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सकी। टीम इंडिया की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा को दो-दो विकेट मिले। मेघना और दीप्ति ने एक-एक विकेट चटकाए।

टीम इंडिया अब 10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में मैच खेलेगी

टीम इंडिया अब 10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में मैच खेलेगी। पूजा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here