ममता बनर्जी का वाराणसी में कई जगह विरोध, दिखाये गये काले झंडे, लगे जय श्री राम के नारे

0
89
ममता बनर्जी का वाराणसी में कई जगह विरोध, दिखाये गये काले झंडे, लगे जय श्री राम के नारे
ममता बनर्जी का वाराणसी में कई जगह विरोध, दिखाये गये काले झंडे, लगे जय श्री राम के नारे

ममता बनर्जी का वाराणसी में कई जगह विरोध, दिखाये गये काले झंडे, लगे जय श्री राम के नारे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बनारस में काले झंडे दिखाए गए। यह घटना उस समय हुई जब वह गंगा आरती देखने के लिए चेतगंज होते हुए दशाश्वमेध घाट जा रही थीं। काले झंडे दिखा रहे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के सामने ममता वाहन से उतरकर देर तक खड़ी रहीं। कार्यकर्ताओं ने करीब 10 मिनट तक जयश्री व वापस जाओ के नारे लगाये। इसके बाद ममता ने कहा कि हार के डर से ये सब हो रहा है, अब बिना हराए यहां से नहीं जाऊंगी।

उधर, प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी

उधर, प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने एक कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर दशाश्वमेध थाने में बैठाया है। ममता बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के लिए जा रही थीं। वह दो दिनी दौरे पर बनारस पहुंची हैं। चेतगंज में पहले से तैयार खड़े हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता उनके सामने आ गए और काले झंडे लहराते हुए ‘ममता वापस जाओ के नारे लगाने लगे।

ममता का काफिला रुका तो वह कार से उतर गईं

ममता का काफिला रुका तो वह कार से उतर गईं और विरोध करने वालों के सामने कुछ देर तक खड़ी रहीं। ममता बनर्जी की सुरक्षा टुकड़ी और चेतगंज पुलिस ने विरोध कर रहे युवकों को पीछे खदेड़ा। ममता ने कहा कि हार के डर से सत्ताधारी दल के इशारे पर उनका विरोध कराया जा रहा है। आज अखिलेश यादव के साथ वह रैली भी करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here