Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र के मंत्री, NCP नेता नवाब मलिक गिरफ्तार

0
73
Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र के मंत्री, NCP नेता नवाब मलिक गिरफ्तार
Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र के मंत्री, NCP नेता नवाब मलिक गिरफ्तार

Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र के मंत्री, NCP नेता नवाब मलिक गिरफ्तार

महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आज हुई पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है। जानकारी के अनुसार, दाऊद इब्राहिम मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा, ‘मुझे अरेस्‍ट किया गया है लेकिन मैं डरूंगा नहीं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.’ गौरतलब है कि मलिक से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज पूछताछ की गई थी.

ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे

जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे थे जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई. घर में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए, सुबह 8:30 बजे से उनसे ईडी कार्यालय में भी पूछताछ की गई थी.

मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं

मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here